00:00
05:07
रब ने करम जो मुझपर ऐसा किया
रब ने करम जो मुझपर ऐसा किया
इस जग को देखने का मौक़ा दिया
चलाने इस इक जिंदड़ी का पहिया
चलाने इस इक जिंदड़ी का पहिया
माँ, तुझको बनाया ज़रिया
आ, माँ, तुझको बनाया ज़रिया
ओ, माँ
ओ, माँ
ओ, माँ
ओ, माँ
♪
मेहरम तू है, माँ, तू ही रब, रोशन तुझसे सुबह-ओ-शब
मेहरम तू है, माँ, तू ही रब, रोशन तुझसे सुबह-ओ-शब
ख़ोली आँखें पहली दफ़ा तो तेरा ही चेहरा दिखा (चेहरा दिखा)
खोली आँखें पहली दफ़ा तो तेरा ही चेहरा दिखा
रब से भी पहले तेरे सामने ये सर है झुका (सर है झुका)
चलाने इस इक जिंदड़ी का पहिया
चलाने इस इक जिंदड़ी का पहिया
माँ, तुझको बनाया ज़रिया
आ, माँ, तुझको बनाया ज़रिया
ओ, माँ
ओ, माँ
ओ, माँ
ओ, माँ
डर लगे जो सहम जाऊँ, तुझे ही ज़बाँ पे लाऊँ
तू सँभाले हर दम जब कभी मैं लड़खड़ाऊँ
लेने मेरी सारी बलाइयाँ
माँ, तुझको बनाया ज़रिया
रब ने करम जो मुझ पर ऐसा किया
इस जग को देखने का मौक़ा दिया
चलाने इस इक जिंदड़ी का पहिया
चलाने इस इक जिंदड़ी का पहिया
माँ, तुझको बनाया ज़रिया
आ, माँ तुझको बनाया ज़रिया
ओ, माँ
ओ, माँ
ओ, माँ
ओ, माँ