background cover of music playing
Adhura Ishq - Altaaf Sayyed

Adhura Ishq

Altaaf Sayyed

00:00

03:54

Similar recommendations

Lyric

अधूरा इश्क़ रह गया मेरा

अधूरी रह गई अपनी कहानी

अधूरा इश्क़ रह गया मेरा

अधूरी रह गई अपनी कहानी

ना मैं बन सका तेरा राजा

ना तू बनी मेरी रानी

दिए इस इश्क़ ने दर्द ऐसे

कि चाहत रही ना रूहानी

ना मैं बन सका तेरा राजा

ना तू बनी मेरी रानी

चले थे साथ मिलकर

कोई शिकवे-गिले तब कहाँ थे

हो, चले थे साथ मिलकर

कोई शिकवे-गिले तब कहाँ थे

दिन-रात दिल की जो हामी

बस खुशियों के कारवाँ थे

कभी वक़्त ने दिए धोके

कभी हालात ने की मनमानी

ना तू बन सका मेरा राजा

ना मैं बनी तेरी रानी

दिए इस इश्क़ ने दर्द ऐसे

कि चाहत रही ना रूहानी

ना तू बन सका मेरा राजा

ना मैं बनी तेरी रानी

जिस्मों के नहीं ये

रिश्ते तो रूहों वाले थे

Umm, जिस्मों के नहीं ये

रिश्ते तो रूहों वाले थे

पर चाहतों से हमारी

ना खुश ये ज़माने वाले थे

बहुत की कोशिशें हमने

मगर थोड़ी सी हुई नादानी

ना मैं बन सका तेरा राजा

ना तू बनी मेरी रानी

दिए इस इश्क़ ने दर्द ऐसे

कि चाहत रही ना रूहानी

ना मैं बन सका तेरा राजा

ना तू बनी मेरी रानी

- It's already the end -