00:00
03:54
अधूरा इश्क़ रह गया मेरा
अधूरी रह गई अपनी कहानी
अधूरा इश्क़ रह गया मेरा
अधूरी रह गई अपनी कहानी
ना मैं बन सका तेरा राजा
ना तू बनी मेरी रानी
दिए इस इश्क़ ने दर्द ऐसे
कि चाहत रही ना रूहानी
ना मैं बन सका तेरा राजा
ना तू बनी मेरी रानी
♪
चले थे साथ मिलकर
कोई शिकवे-गिले तब कहाँ थे
♪
हो, चले थे साथ मिलकर
कोई शिकवे-गिले तब कहाँ थे
दिन-रात दिल की जो हामी
बस खुशियों के कारवाँ थे
कभी वक़्त ने दिए धोके
कभी हालात ने की मनमानी
ना तू बन सका मेरा राजा
ना मैं बनी तेरी रानी
दिए इस इश्क़ ने दर्द ऐसे
कि चाहत रही ना रूहानी
ना तू बन सका मेरा राजा
ना मैं बनी तेरी रानी
♪
जिस्मों के नहीं ये
रिश्ते तो रूहों वाले थे
♪
Umm, जिस्मों के नहीं ये
रिश्ते तो रूहों वाले थे
पर चाहतों से हमारी
ना खुश ये ज़माने वाले थे
बहुत की कोशिशें हमने
मगर थोड़ी सी हुई नादानी
ना मैं बन सका तेरा राजा
ना तू बनी मेरी रानी
दिए इस इश्क़ ने दर्द ऐसे
कि चाहत रही ना रूहानी
ना मैं बन सका तेरा राजा
ना तू बनी मेरी रानी